नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने साल 2022 तक 32 लाख से ज्यादा पर पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. यह कदम प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को संजीवनी देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
नोएडा में लगेंगे 32 लाख पौधे वन विभाग अकेले तकरीबन 10 लाख पौधे लगाएगा. इसके अलावा पर्यावरण विभाग, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग समेत 25 अन्य विभाग को पौधारोपण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
'32 लाख पौध लगाएंगे'
गौतमबुद्ध नगर वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2020-21 के लिए प्रदेश में 25 करोड़, साल 2021-22 के लिए 30 करोड़ और 2022-23 के लिए 35 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. गौतम बुद्ध नगर जनपद के लिए साल 2020-21 में तकरीबन 10 लाख, 2021-22 में 10 लाख 26 हज़ार और 2022-23 में तकरीबन 12 लाख का लक्ष्य है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने वृक्षारोपण का लक्ष्य बढ़ा दिया है ऐसे में जिले के तकरीबन 25 विभाग वृक्षारोपण में सहभागिता निभाएंगे.
'1 जुलाई से वृक्षारोपण महोत्सव'
1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें वन विभाग सहित जिले के 25 विभाग हिस्सा लेंगे. दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के बाद प्रदूषण स्तर बेहद खराब हो जाता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 3 वर्षों में 32 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने की पहल की है.