दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: NGT के आदेशों का सरेआम उल्लंघन, खुले में जलाया जा रहा है कूड़ा - एनजीटी के नियमों का हो रहा उल्लंघन

नोएडा के सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के नजदीक में खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

Garbage burning openly at noida sector 83

By

Published : Nov 13, 2019, 6:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में प्रदूषण को लेकर दूसरों को नसीहत देने वाला नोएडा प्राधिकरण खुद ही प्रदूषण फैलाने में आगे चल रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के सेक्टर 83 में देखने को मिला. जहां खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. एनजीटी भी इसे लेकर सख्त है और खुले में कूडे को जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

खुले में जल रहा कूड़ा

खुले में जलाया जा रहा कूड़ा
नोएडा के सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के नजदीक में खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिसमें प्लास्टिक भी जल रही है. इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details