दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो फरार - गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस-3 में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं फरार पति-पत्नी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

ganja smuggler arrested in noida
नोएडा गांजा तस्कर

By

Published : Jun 27, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके महिला सहित दो साथी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी को पुलिस ने बिजली घर क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है.

'फरार पति-पत्नी की गिरफ्तारी जल्द'

आरोपी के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि पिंटू और उसकी पत्नी रूबी द्वारा दिया हुआ गांजा बेच रहा था. अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

अभियुक्त राजू से बरामद गांजे के संबंध मे धारा 8/20/27ए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है, जो एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करता है. आरोपी 2017 में शराब बेचने के आरोप में जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details