नई दिल्ली/नोएडा:गुलेल और कंचे के इस्तेमाल से वारदातों को अंजाम देने वाले ठक-ठक गैंग के दो शातिर सक्रिय सदस्यों को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास से गिरफ्तार किया. नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनकी बाइक की जांच की, जिसमें अवैध चाकू, भारी मात्रा में कांच की गोलियां और नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुए. घटना में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल दिल्ली के क्राइम ब्रांच के मुकदमे से संबंधित बताई जा रही हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.
कंचे के इस्तेमाल देते थे वारदातों को अंजाम. ठक-ठक गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा ठक-ठक गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल, अवैध चाकू, कांच की गोली, 715 रुपये नकद व अन्य सामान बरामद हुआ है. थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा ठक-ठक गैंग के दो अभियुक्तों पंकज उर्फ प्रेम प्रकाश और शिवा उर्फ भोला को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर डीएल3एससी-1088 व दो अवैध चाकू व 112 कांच की गोली (कंचे), दो लेडीज पर्स, 715 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. अभियुक्तों द्वारा कांच की गोलियों से राह चलते वाहन चालकों के वाहनों में गोलियां मारकर आवाज कर देते थे और वाहन चालक को आगे चलकर वाहन में खराबी बताते हुए संकेत करते जैसे ही वाहन चालक वाहन रोककर गाड़ी चेक करते तभी इनके द्वारा गाड़ी में रखे बैग व अन्य सामान को चोरी व लूटकर भाग जाते थे.
ये भी पढ़ें:नोएडा में सोसायटी की 7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान
ये भी पढ़ें:बदमाशों हौसले बुलंद, दुकान में घुसकर मारी गोली, शख्स की मौके पर मौत
आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज
ठक-ठक गैंग के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में एसीपी 2 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके द्वारा रेड लाइट सहित अन्य जगहों पर खड़े होकर गाड़ियों के ऊपर कंचे से वार किया जाता है या फिर खड़ी गाड़ियों के शीशे कंचे से तोड़कर उसमें रखे बैग और अन्य सामान को चोरी करके फरार हो जाते हैं. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड पंकज है, जिसके ऊपर नोएडा एनसीआर में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं और यह कई बार जेल जा चुका है. दोनों ही आरोपी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी पता की जा रही है.