दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाड़ियों और दुकानों से बैटरी चोरी करनेवाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - गाड़ियों और दुकानों से बैटरी चुरानेवाले तीन चोर गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने दुकानों और गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर से एक घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के वारदात को अंजाम देता था.

नोएडा में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
नोएडा में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

By

Published : Jul 31, 2022, 4:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 58 थाना पुलिस ने दुकानों और गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं ये आरोपी रोड किनारे खड़ी गाड़ियों के बोनट खोलकर गाड़ियों से बैटरी चोरी करने का काम भी काम करते थे. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी और चोरी करने के उपकरण भी बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा का कहना है कि अभियुक्तों की पहचान फखरुद्दीन, यूनुस और शाहरुख के रूप में की गई है. सभी आरोपी बनाकर दिन में दुकानों तथा सुनसान जगह पर खड़े ऑटो, कारों की रैकी करता था और रात में दुकानों का शटर काटकर तथा सुनसान स्थानों पर खडे ऑटो, कारों की बैटरी चोरी कर लेता था.

गाड़ियों और दुकानों से बैटरी चुरानेवाले तीन चोर गिरफ्तार

उधर, नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करता था और इसी दौरान घर की चाबियों पर अपनी नजर बनाए रखता था. इसके बाद मौका लगते ही घर की चाबियों की फोटो खींचकर उन चाबियों की डुप्लीकेट बनवा लेता था और फिर उन घरों की रेकी कर मौका लगते ही घर का ताला खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ में सामने आया कि अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

घरेलू नौकर ने की उसी घर में चोरी

ये भी पढ़ेंः नोएडा : हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी, पैंट-शर्ट की जगह फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं झंडे

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनूप कुमार बनर्जी के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक आइपेड, एक चांदी की थाली, एक चांदी की कटोरी, पांच हाथ के कंगन, दो चांदी की पायल, सात ताले की चाबियां, चार साड़िया बरामद की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह घरो में खाना बनाने का काम करता था और मौका मिलते ही उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details