नई दिल्ली/नोएडा: फायर एनओसी के नाम पर रिश्वत का खेल चला रहे संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में फायर स्टेशन फेज-एक के एफएसओ कुलदीप कुमार और एक फायर वेंडर को गिरफ्तार किया गया है. अब तक की जांच में कुल सात संगठित गिरोह के नाम सामने आये हैं. इन गिरोह के लोगों ने फर्जीवाड़ा कर अब तक 450 से अधिक एनओसी हासिल की है.
इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जल्द ही मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती है.
सेक्टर-14ए कंट्रोल रूम में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें फायर NOC देने के नाम पर रिश्वत लेने की बात सामने आई थी. सीओ सिटी वन ने श्वेताभ पांडेय ने मामले की जांच की तो मालूम चला कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें एफएसओ कुलदीप कुमार और अरविंद गुप्ता की आवाज है.
पूछताछ में अरविंद गुप्ता ने बताया कि ऑडियो क्लिप में सेक्टर-48 स्थित मदरहुड हॉस्पिटल की बिल्डिंग के फायर सेफ्टी एनओसी देने के लिए एफएसओ को 80 हजार रुपये देने की बात हो रही है. ये भी कहा गया कि कुलदीप कुमार ने मदरहुड हॉस्पिटल का विजिट किया था और उसमें कुछ कमियां पाई थी. इसी की एवज में उन्होंने पैसों की मांग की थी.