नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः कासना थाना पुलिस ने सिरसा के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि युवक 25000 रुपये का इनामी है. जो 6 जुलाई को अपने दोस्त आदित्य की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की राडो घड़ी, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर ली है, जो उक्त घटना में प्रयोग किया गया गया था. बता दें कि आरोपी सनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर पहले आदित्य की हत्या की, उसके बाद शव को जमालपुर स्थित नहर में फेंक दिया था. जिसके बाद शव मथुरा के पास से बरामद हुआ था.