नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटा नोएडा ठगों और जलसाजों का अड्डा बनाता जा रहा है. ये जालसाज आम से लेकर खास लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का हैं, जिन्हें जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.
जालसाज ने जमीन का 20 प्रतिशत एडवांस 6 करोड़ 60 लाख रुपये ले लिए, लेकिन जब सांसद ने पता किया तो पता चला कि जो जमीन बेच रहा है, वो उसकी नहीं है.
बीजेपी सांसद से 6 करोड़ 60 लाख की ठगी पुलिस कर रही है जांच
जानकारी मिलने के बाद सांसद के पाव तले जमीन खिसक गई. जब उन्होंने अपने पैसे मांगे, ठग ने इनकार कर दिया. पुलिस ने सांसद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा को यमुना एक्सप्रेस वे स्थित अलीगढ़ जनपद के सिमरोठी में जमीन खरीदनी थी. जमीन के लिए पिरामिड फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव शंकर तिवारी से 20 नंवबर 2018 को बातचीत हुई.
BJP सांसद से करोड़ों की ठगी
सौदा तय होने पर सांसद ने एडवांस के रूप में 6 करोड़ 60 लाख रुपये दे दिए. सांसद के वकीलों ने जब जमीन के बारे में पता किया, तो पता चला कि राजीव शंकर तिवारी के पास उस जमीन का मालिकाना हक ही नहीं है.
सांसद ने राजीव शंकर तिवारी से जब बात की तो उसने दूसरी जगह जमीन दिलाने की बात कही. सांसद का आरोप है कि राजीव शंकर तिवारी गलत जानकारी देकर उन्हें धोखा दे रहा था. इसके बाद दिया पैसा वापस मांगा तो देने से इनकार कर दिया. सांसद आर के सिन्हा की शिकायत पर फेस 3 थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नही हुई.