नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस की साइबर क्राइम ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन रुपये की ठगी करते थे. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला समेत 5 गिरफ्तार - नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग के पांच आरोपी सूरजपुर पुलिस की साइबर क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से कम्पयूटर, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व कालिंग डाटा बरामद बरामद हुआ है.
इनके पास से कम्पयूटर, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व कालिंग डाटा बरामद बरामद हुआ है.आरोपियों की पहचान मदनलाल, शिवम, शिवम, मिथलेश और प्रियाराम के रूप में हुई है. इनके ऊपर धारा 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल का क्या है कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह गैंग ईमेल आईडी के जरिये नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों से फोन द्वारा सम्पर्क कर नौकरी दिलाने के बहाने प्रोफाइल वैरीफाई, प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी चार्ज, वाइस प्रेजीडेन्ट से अप्रूवल, ब्रान्च सैलेक्शन व एचआर अप्रूवल के नाम से पैसे की ठगी करते थे.