दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फर्जी ID से क्रेडिट कार्ड बनाकर की 3 करोड़ की शॉपिंग, छात्र अरेस्ट - American Express

आरोपियों के कब्जे से अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के 5 क्रेडिट कार्ड, 10 आधार कार्ड , 7 पैन कार्ड , 1 डीएल, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार और 20 हजार नकद बरामद हुए हैं.

फ्रॉड करने वाले बीटेक के छात्र गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2019, 9:01 AM IST

Updated : May 27, 2019, 2:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने फर्जी तरीके से अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले गैंग के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका एक साथी जोकि ऑस्ट्रेलिया में रहता है वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

फ्रॉड करने वाले बीटेक के छात्र गिरफ्तार

इनके कब्जे से 5 क्रेडिट कार्ड अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के, 10 आधार कार्ड , 7 पैन कार्ड , 1 डीएल, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार और 20 हजार नकद बरामद हुए हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी संदीप कुमार और हरियाणा निवासी संदीप बेनीवाल फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी और विभिन्न कंपनियों के सैकड़ों क्रेडिट कार्ड बनाकर लगभग 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं.

पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इनका एक साथी सुनील बेनीवाल जो कि ऑस्ट्रेलिया में है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है.

3 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के इन्वेस्टिगेशन मैनेजर कैप्टन आशीष मदान ने थाना सेक्टर-20 में फर्जी क्रेडिट कार्ड से करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच की तो एक युवक का मोबाइल नंबर मिल गया.

उससे एक अन्य बैंक अधिकारी बनकर बात की गई तो वह झांसे में आ गया और उसे नोएडा के सेक्टर-16 के पास बुला लिया गया. वह अपने दोस्त को भी साथ लेकर आया. यहां पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

वहीं इनके कब्जे से अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के 5 कार्ड, 10 आधार कार्ड समेत अन्य कई चीजें बरामद हुई हैं. इनकी ऑस्ट्रेलिया में बैठा साथी कार्ड बनाने में मदद करता है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Last Updated : May 27, 2019, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details