दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल - नोएडा में पुलिस फायरिंग में दो बदमाश घायल

दिल्ली-NCR के तमाम इलाकों में लूटपाट को अंजाम देने वाले एक गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सेक्टर-62 में पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर मुठभेड़ को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

four-vicious-crooks-arrested-during-police-encounter-in-noida
four-vicious-crooks-arrested-during-police-encounter-in-noida

By

Published : Jan 23, 2022, 3:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-NCR के तमाम इलाकों में लूटपाट को अंजाम देने वाले एक गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सेक्टर-62 में पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर मुठभेड़ को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया था. सेक्टर-62 में जयपुरिया चौराहे के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. जबकि बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी कई राज्यों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. लूट में इस्तेमाल की गई कार एक बदमाश की पत्नी के नाम पर दर्ज है. अक्सर ये गाड़ी में बैठाकर लिफ्ट देने के बहाने या सवारी बनाकर लोगों को लूट लेते थे. आरोपियों के कब्जे से बीते दिनों हुई लूट का कैश बरामद हुआ है. कुछ और सामान इनकी गाड़ी में मिला है. जिसे लूटा गया माना जा रहा है.

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल

घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इनकी हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है. गिरफ्तार आरोपियों में से अर्जुन यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. जबकि मिथिलेश कुमार मध्य प्रदेश के दमोह का, जुबैर दिल्ली का और सुनील कुमार बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है.

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल

इसे भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. ये बदमाश किराए का मकान दिल्ली में लेकर एक साथ रहते थे. एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अब तक अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से बरामद कार आरोपी अर्जुन की पत्नी के नाम पर दर्ज है. इस गिरोह ने शुक्रवार को सेक्टर-58 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा हो गया है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 4600 रुपए कैश, मोबाइल फोन, बैग, कपड़े वगैरह के साथ चार तमंचे और 11 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूटपाट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इनकी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details