नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को मास्टरमाइंड के साथ थाना क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास सेक्टर 98 के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट और एक होंडा सिटी कार के साथ ही चाकू भी बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली सहित एनसीआर के कई जगहों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आये 4 वाहन चोर, 10 गाड़ियां हुई बरामद - delhi ncr vehicle theft
नोएडा पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के दस वाहन बरामद किए हैं. अब पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
बता दें कि ये इन सभी आरोपियों का अपना एक गैंग है जो एनसीआर क्षेत्र और आसपास के जिलों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारा साथी राहुल बिजली मिस्त्री है जो पिलास, पेचकस और चाबी से मोटर साइकिल का लॉक तोड़ देता है. जिसके बाद चोरी करके एक सुनसान जगह पर लाकर खड़ी कर देते हैं. आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और आसपास के जिलों से वाहन चोरी की बात कबूली है. पकड़े गए आरोपियों में राहुल कुमार पुत्र महीपाल निवासी, भर्तरी थाना, भगवान, पंकज पुत्र चन्द्रपाल, निवासी- अतरौली, अमित पुत्र शिवचरन निवासी- गोंडा और अनिल पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी बोबला थाना इगलास है. सभी आरोपी अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इस गैंग का मास्टरमाइंड राहुल है जिसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और कहां-कहां दिया गया है, इस संबंध में जानकारी की जा रही है. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.