नई दिल्ली :सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने का काम करने वाले चार शातिर जुआरियों को नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने नकदी, अवैध चाकू, ताश के पत्ते सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पुलिस अन्य थानों से जानकारी करने में लगी हुई है.
चार जुआरी गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान मुकुल शर्मा, साजिद, मुश्ताक और शबाब के रूप में हुई है. गिरफ्तारी गौतमबुद्ध नगर पेट्रोल पम्प के पास खाली प्लाट से हुई है.
ये भी पढ़िए:अमर कॉलोनी में 4,000 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी का कहना
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि सार्वजनिक स्थान पर आए दिन कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जाता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा और चारों जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चारों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम और धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.