नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं जिसके बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग एक बार अलर्ट मोड में आ गया है. राजधानी से सटे नोएडा में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने सभी निजी स्कूलों में फोकस सेंपलिंग की शुरुआत की है.
नोएडा में बढ़ता कोरोना संक्रमण ये भी पढ़ें :दिल्ली: बुधवार को 18,599 को लगा टीका, कुल लक्ष्य का 59.04 फीसदी वैक्सीनेशन
इसके अलावा सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर किसी भी तरह का मामला सामने आता है तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी जाए. गौतम बुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों में फोकस सैंपलिंग करवाई जाएगी. स्वास्थ विभाग शहर के सभी निजी स्कूलों के लगातार संपर्क में है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: बच्चों के लिए खुुशी की खबर! आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे पास
वहीं अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए डॉ ओहरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हवाई यात्रा करने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है इसके अलावा अगर किसी यात्री में लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका RT-PCR टेस्ट भी करवाया जा रहा है.