दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - थाना फेस 2 पुलिस

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Five person arrested with stolen goods in noida
चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने कुलेसरा भंगेल रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक केंटर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया तो उसमें 6 लोग सवार थे. पुलिस ने केंटर में रखे पाइप के संबंध में पूछताछ की तो केंटर से कूद कर एक व्यक्ति भाग गया. जिस पर पुलिस ने सामान से लदा केंटर और 5 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि सारा सामान चोरी का है. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार

चोरी की पाइप के साथ 5 गिरफ्तार


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा चोरी के लोहे के 86 पाइप लदी गाड़ी सहित पांच अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. थाना फेस 2 पुलिस द्वारा कुलेसरा की ओर से भंगेल की ओर जाने वाली केंटर गाड़ी में सवार 5 अभियुक्त कैंटर चालक रमेश कुमार, बबलू, रहीसुद्दीन, अमजद खान व रहीसू को गिरफ्तार किया गया है जबकि इनका एक साथी मुन्ना मौके से फरार हो गया है.

कब्जे से गाड़ी में लदे लोहे के 86 वजनी पाइप तथा लोहा काटने में प्रयुक्त ऑक्सीजन का एक बड़ा सिलेंडर बरामद हुआ है. इस बरामदगी के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना फेस 2 में धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

चोरी की पाइप के साथ गिरफ्तार 5 आरोपियों के संबंध में थाना फेज 2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. उनके द्वारा सामानों को चोरी कर उन्हें केंटर पर लादकर अलग-अलग जगहों पर बेचने का काम किया जाता है. इनके द्वारा चोरी की गई पाइप के संबंध में जानकारी की जा रही है कि इन्होंने कहां से इसे चोरी किया है. वहीं इनके अपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. साथ ही फरार आरोपी मुन्ना को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details