नई दिल्ली/नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गांजा बेचने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 4 किलो 250 ग्राम गांजा सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. इस गैंग के अन्य सदस्यों को पुलिस की टीम तलाश कर रही है.
ऑनलाइन गांजे की तस्करी कर रहे पांच लोग गिरफ्तार 27 लाख के गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त ये पांचों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के ऑनलाइन बिक्री करने वाले गांजा तस्कर हैं. पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर फॉर्च्यून होटल के पास सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है. यह गांजा विशेष क्वालिटी का है और इस गांजा की विदेशों में बहुत मांग है. बता दें कि पकड़ा गया गांजा आम तरीके से नहीं उगाया जाता है, बल्कि इसको विशेष तरीके से उगाया जाता है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर सभी को न्यायालय भेज दिया है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
ऑनलाइन गांजे की तस्करी करने वाले 5 लोगों की गिरफ्तारी और गांजा बरामद पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स की तस्करी एनसीआर में होती है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और थाना 20 पुलिस ने पांचो गांजा तस्करों रोहित, प्रिंस, हिमांशु, अमन, विशाल को गिरफ्तार किया है. हिमांशु इस गैंग का मास्टर माइंड है. जो कि सेक्टर 20 एरिया का निवासी है. तस्करों से बरामद गांजा 4 किलो 250 ग्राम की कीमत करीब 27 लाख रुपये सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. पुलिस इनके अन्य साथियों की मुखबिर के आधार पर तलाश कर रही है. जल्द ही बाकी टीम के सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस खुलासा करेगी.