नई दिल्ली/नोएडा:थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 134 में स्थित जेपी कॉस्मॉस सोसायटी में एसीपी के घर देर रात फायरिंग की गई. दरअसल दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी के घर कुछ बदमाशों ने फायिरंग कर दी. इस फायरिंग में उनके फ्लैट के शीशे टूट गए हैं. घटना के वक्त उनके घर पर उनकी मां और बहन मौजूद थीं.
नोएडा: दिल्ली में तैनात ACP के घर पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - जेपी कॉस्मॉस सोसायटी
दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी के घर कुछ बदमाशों ने फायिरंग कर दी. इस फायरिंग में उनके फ्लैट के शीशे टूट गए हैं. घटना के वक्त उनके घर पर उनकी मां और बहन मजूद थी.
फायरिंग की इत्तला मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पंहुच गई और आस पास के CCTV को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों का कहा कि गार्ड के मुताबिक कई बार एक सिरफिरे को ब्लैक स्कार्पिंयो में घूमता हुआ देखा गया है. इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
सोसायटी में नहीं है सुरक्षा की व्यवस्था
वहीं सोसायटी वासियों की मानें तो सोसायटी के अंदर सिक्योरिटी के नाम पर व्यवस्था जीरो है. कोई आता है. कोई जाता है. पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करते नहीं देखी है. सोसायटी में न ही कोई CCTV कैमरा है. हम इस सोसायटी में असुरक्षित हैं. इसकी पुलिस को कतई चिंता नहीं है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.