दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - short circuit

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में स्थित एक फलों के गोदाम में आज अचानक दोपहर अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम में रखा लाखों के फल जलकर खाक हो गए.

Fire in the fruit warehouse
फलों के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : May 15, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में स्थित एक फलों के गोदाम में आज अचानक दोपहर अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम में रखे लाखों के फल जलकर खाक हो गए.

फलों के गोदाम में लगी भीषण आग

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है.

फलों के गोदाम में लगी भीषण आग

आग की लपटों में घिरा फलों का गोदाम इमरान कुरैशी का है, जो दादरी कस्बे में स्थित है. इस गोदाम से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. मार्केट बंद होने के कारण आग लगने की बात लोगों को देर से पता लगी और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग अपना भीषण रूप धारण कर लिया था.

फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने एक घंटे में भरी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग की सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ताकि आग लगने वाली जगह पर लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो. बताया जा रहा है कि गोदाम के मालिक इमरान कुरैशी का कहना है कि गोदाम, आम-सेब की पेटियों और फल से भरा हुआ था. लाखों रुपए का माल जल कर खाक हो गया.


फायर अधिकारी का कहना

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details