नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के छपरौली गांव में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. शुक्रवार को नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना स्थित जिम में दो युवकों में आपस में मारपीट हो गई जिसमें आकाश नाम का युवक घायल हो गया. यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर मामले में जांच कर रही है.
नोएडा : मामूली बात पर दो युवकों में मारपीट, एक का फूटा सिर - नोएडा अपराध समाचार
नोएडा के एक्सप्रेसवे स्थित छपरौली गांव में एक जिम के अंदर वर्क आउट करने को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई. दोनों ही युवक छपरौली गांव के हैं जो जिम में वर्क आउट करने के लिए आते हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना नोएडा के एक्सप्रेसवे क्षेत्र के छपरौली गांव की है जहां पर वर्क आउट के लिए गए थे. दोनों में वर्क आउट के दौरान जिम के किसी सामान को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में साप देखा जा सकता है कि एक ग्रुप के लोग पीड़ित आकाश की जिम में इधर-उधर ले जाकर पिटाई कर रहे हैं. इस घटना में आकास को गंभीर चोट आई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी गांव का ही है. दोनों में वर्क आउट के दौरान एक सेट करने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित के अनुसार उसके सिर में रॉड से हमाला भी किया गया है जिससे उसे गंभीर चोट आई है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.