नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली की सरकारी बस में मार्शल होने के बावजूद महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नोएडा से भजनपुरा जा रही डीटीसी की रूट नंबर 33 बस में महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी हुई है. बस में चेकिंग करने के नाम से कुछ लोगों ने महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी की है. छेड़छाड़ का विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी बस से कूद कर भाग गए.
DTC बस में महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़
महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ के वक्त बस में मार्शल भी मौजूद था, लेकिन उसने महिला की कोई मदद नहीं की. जिसके बाद महिला ने सारी जानकारी नोएडा थाने में जाकर पुलिस को दी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद महिला पत्रकार ने पुलिस अधिकारियों और यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की.
ट्वीट के बाद नोएडा सेक्टर 24 की पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार बताया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
नोएडा से दिल्ली जाने के लिए महिला पत्रकार बस में भजनपुरा जा रहीं थीं. बस में भारी भीड़ होने के चलते पीड़िता बस में खड़ी होकर सफर कर रही थी. तभी आगे चलकर नोएडा स्टेडियम के पास कुछ टिकट चैकर्स चढ़े. जिसमें से एक व्यक्ति महिला के पास गया और उससे टिकट मांगने के बहाने छेड़खानी करने लगा.
महिला ने जब इसका विरोध किया तो वह बस के पीछे का गेट खुलवाकर उतरकर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में की पर कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद पीड़िता ने ट्वीट कर पुलिस के आलाधिकारियों को जानकारी दी. फिर पुलिस ने मामले में एक्शन लिया और चार लोगों को हिरासत कर लिया.
क्या कहना है एसएसपी का?
एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि पीड़िता ने ट्वीट कर जानकारी दी. जिसके आधार पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.