दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों ने दिल्ली कूच की भरी हुंकार, कहा- सब जा रहे हैं तो हमें भी जाने दें - नोएडा से किसानों का दिल्ली कूच

नोएडा के सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर पर सुबह किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी की. किसानों का आरोप है कि बैरिकेडिंग में दिल्ली की ओर से पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में एक बार दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है.

farmers at chilla border
चिल्ला बॉर्डर पर किसान

By

Published : Dec 29, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर पर सुबह के वक्त किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी की. किसानों का आरोप है कि चिल्ला बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग में दिल्ली की ओर से पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. स्कूटी, बाइक चालक दिल्ली की तरफ से नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. हालांकि किसानों का कहना है कि सिर्फ एंबुलेंस को जाने की इजाजत दी गई थी. ऐसे में आक्रोशित किसानों के दिल्ली कूच की तैयारी को देखते हुए एक बार फिर से नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है.

दिल्ली कूच के लिए अड़े किसान

बॉर्डर पर हुई तनातनी, पुलिस ने कराया शांत
नोएडा के सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर पर 29 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का आरोप है कि बैरिकेडिंग में एंबुलेंस को आने-जाने की इजाजत दी गई है, लेकिन आम जनता भी इसका इस्तेमाल कर रही है और दिल्ली पुलिस की सह पर यह सब किया जा रहा है. ऐसे में जब रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया गया है तो हमें भी यहां से दिल्ली कूच करने दिया जाए.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन 34वां दिन : पटना में किसानों के मार्च के दौरान झड़प, पुलिस का प्रयोग



तनातनी को देखते हुए 2 लेयर हुई बैरिकेडिंग
मौके पर तनातनी की स्थिति देखते हुए नोएडा की तरफ तैनात एसीपी विमल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया गया. साथ ही दिल्ली पुलिस से बातचीत कर उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग के पास सिक्योरिटी पुख्ता की जाए ताकि कोई भी आ-जा ना सके. तनातनी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग 2 लेयर की कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details