नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसानों के प्रदर्शन के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वजह यह है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मेन रास्ते पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. जिसके चलते नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है.
परिंदा भी इस पार से उस पार बिना अनुमति के नहीं आ जा रहा है और मौके पर भारी संख्या में नोएडा और दिल्ली पुलिस लगी हुई है. जिसके चलते ऑटो से सफर करने वाले लोग अन्य संसाधनों का प्रयोग करके दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि ऑटो चालक दूसरे रास्ते से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते बताया जा रहा है कि वह किराया अधिक ले रहे हैं, जिसे यात्री देने से मना कर रहे हैं.
किसानों के प्रदर्शन से ऑटो चालक और यात्री दोनों ही परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं ऑटो चालक सुबह से शाम तक यात्रियों की राह देखते हुए अपने स्टैंड पर खड़े रह रहे हैं, जो यात्री आ भी रहे वह किराया पूछ कर अन्य साधन से चले जा रहे हैं.
किसान प्रदर्शन ऑटो चालक परेशान