नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन देने के साथ ही क्रमिक भूख हड़ताल भी 5 दिनों से किसान कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) और भारतीय किसान यूनियन (अखंड गुट) ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के 118 वें जन्मदिन पर केक काटा.
नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने चरण सिंह की 118 वी जयंती पर काटा केक - चिल्ला बॉर्डर
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर किसानों ने केक काटा. साथ ही किसानों ने एक दूसरे को भी केक खिलाकर जन्मदिन मनाया और एक दूसरे को बधाइयां दी. किसानों का मानना है कि आज के समय में देश का प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जैसा होना चाहिए.
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर काटा केक
भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) और भारतीय किसान यूनियन (अखंड गुट) ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती पर नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर करीब 5 किलो से अधिक का केक काटकर जन्मदिन मनाया. साथ ही सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं आपको बता दें कि किसान संगठनों ने चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर हवन पूजन और श्रद्धांजलि भी चिल्ला बॉर्डर पर ही दी.
ये भी पढ़े:-भारतीय किसान यूनियन ने चौधरी चरण सिंह को किया याद, चिल्ला बॉर्डर पर मनाया जन्मदिन
किसान नेता का क्या है कहना
चिल्ला बॉर्डर पर पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर केक काटे जाने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने बताया कि आज जो किसानों के साथ सरकार कर रही है, यह पूरी तरीके से गलत है. आज देश के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह होते तो किसानों का हाल यह ना होता कि उन्हें अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता. किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह को जाना जाता है, जिन्हें याद करके आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं और सम्मान के साथ उनकी जयंती को मना रहे हैं.