दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दनकौर: किसानों ने सहकारी संघ समिति केंद्र के सचिव पर लगाए कालाबाजारी के आरोप

दनकौर ब्लॉक की सहकारी संघ समिति के सचिव दिनेश पर किसानों को डीएपी के कट्टे महंगे दाम पर देने का आरोप लगा है. किसानों ने इस मामले की शिकायत सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया को दी. करप्शन फ्री इंडिया ने सचिव की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषी होने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Farmers accuses Cooperative Union Society Center secretary of black marketing in Dankour
करप्शन फ्री इंडिया सहकारी संघ समिति केंद्र दनकौर सहकारी संघ समिति केंद्र सचिव कालाबाजारी आरोप सहकारी संघ समिति केंद्र किसानों के आरो

By

Published : Nov 21, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर कस्बा स्थित सहकारी संघ समिति केंद्र में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. किसानों ने सहकारी संघ समिति के सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों के मुताबिक डीएपी खाद की एक बोरी मूल्य से अधिक में मुहैया कराई गई है. जहां डीएपी खाद के एक कट्टे का मूल्य 1,150 रुपये है, उसे 1,200 रुपये प्रति कट्टा देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर सामाजिक संगठन ने समिति के सचिव की शिकायत की है. जिसपर उप क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

'दोषी होने पर सचिव के खिलाफ की जाए कार्रवाई'

डीएपी खाद ज्यादा मूल्य पर बेचने का लगा आरोप

दनकौर ब्लॉक की सहकारी संघ समिति के सचिव दिनेश पर किसानों को डीएपी के कट्टे महंगे दाम पर देने का आरोप लगा है. किसानों ने इस मामले की शिकायत सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया को दी. इस मामले को लेकर करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक प्रवीण भारतीय खुद मौके पर गए और सचिव से बातचीत की. जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही उप क्षेत्राधिकारी हरेंद्र सिंह से शिकायत की. जिसपर उप क्षेत्राधिकारी ने सचिव की भूमिका की जांच कराने के आदेश हुए हैं.


'गलतफहमी में किसानों से 50 रुपये ज्यादा लिए गए'

वहीं इस मामले को लेकर सहकारी संघ समिति के सचिव दिनेश का कहना है कि केंद्र पर पुराने माल के कट्टे रखे हुए थे. जिसका दाम 1,150 रुपये था. भूलवश वे कट्टे नए माल में शामिल हो गए, जिनका दाम 1,200 रुपये था. इसी गलतफहमी में प्रति कट्ठा भूल से 50 रुपये किसानों से अधिक लिया गया है, लेकिन करप्शन फ्री इंडिया की टीम ने सचिव की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषी होने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details