नई दिल्ली/नोएडाः जनपद नोएडा के सेक्टर 94 महामाया फ्लाईओवर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए हैं. तीनों कृषि बिल के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारी महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं. यहां से किसान चिल्ला बॉर्डर पहुंचेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. मौके पर भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात हैं.
भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले महामाया फ्लाईओवर पहुंच रहे हैं. किसानों ने कहा कि 26 जनवरी की रिहर्सल परेड के तहत महामाया फ्लाईओवर पहुंचे हैं. महामाया फ्लाईओवर पर भारी संख्या में किसान और ट्रैक्टर ना पहुंचे इसका भी बंदोबस्त पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया. परी चौक, जीरो पॉइंट, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टरों को रोका गया है.