नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 33 में चल रहे शिल्पोत्सव में एक अनोखी मशीन देखने को मिली, जहां एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन को प्रदर्शित किया जा रहा है. जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरीके के अनाज को पीसा जा सकता है. सरल भाषा में कहें तो सेहत भी और शुद्धता भी. मशीन को ग्रेटर नोएडा के शख्स डॉक्टर अमित मिश्र ने बनाया है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की शिल्पोत्सव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
'सेहत और शुद्धता का डबल पैक'
ASY आटा चक्की के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि 20 से 22 मिनट एक्सरसाइज करने पर 1 किलो शुद्ध आटा पीस देता है. जिससे लगभग 300 कैलोरी बर्न होता है. खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है. इसे बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष सभी आसानी से चला सकते हैं.