दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पकड़ा शराब तस्कर

आबकारी विभाग और ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत बील अकबरपुर के पास एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान संजीव के रूप में हुई है.

Police caught liquor smuggler
पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर, पकड़ा शराब तस्कर

By

Published : Apr 6, 2021, 9:12 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:आगामी पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए गौतम बुध नगर कमिश्नरी में कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग भी जगह-जगह छापेमारी करने में लगा हुआ है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग और ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर के पास एक गाड़ी को पकड़ा गया. जिसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से दर्जनभर से अधिक शराब बरामद हुई. कार चालक को शराब सहित पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है. आरोपी के कब्जे से 750 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी की पहचान संजीव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:हत्या मामले में आनंद विहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी का कहना

दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. इसके द्वारा शराब की सप्लाई कहां की जानी थी इसकी जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही इसके पूर्व में इसके द्वारा कितनी बार और तस्करी की गई है यह पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमंत्री इमरान हुसैन ने स्कूल की जमीन को भूमाफिया से कराया मुक्त

आरोपी के खिलाफ धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 420, 120बी आईपीसी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details