दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह की माने तो इस बदमाश की पहचान 25000 इनामी बदमाश मोनू के रूप में हुई है. ये बदमाश थाना फेस 3 और थाना 24 से लूट के मामले में फरार चल रहा था.

By

Published : Jun 2, 2020, 3:56 AM IST

Encounter between police and miscreants in noida
Encounter between police and miscreants in noida

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 25000 का इनामी बदमाश मोनू गोली लगने से घायल हो गया. वहीं अंधेरा का फायदा उठा कर बदमाश के दो साथी फरार मौके से फरार हो गए. घायल को उपचार हेतु नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार आरोपियों के तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग जारी है. फिलहाल बदमाश के पास से स्कूटी, लूट का मोबाइल सहित तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस अपराधिक इतिहास पता करने में लगी हुई है.

मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्त में आया बदमाश लूट के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक रूटिंग चेकिंग के दौरान सेक्टर 21 स्थित स्पाइस मॉल के पास एक अज्ञात स्कूटी को रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो ने कन्नी काटते हुए स्कूटी दूसरी दिशा में भगा ली. हालांकि पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से वहीं गिर गया. जबकि बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए.


पुलिस का कहना


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह की माने तो इस बदमाश की पहचान 25000 इनामी बदमाश मोनू के रूप में हुई है. ये बदमाश थाना फेस 3 और थाना 24 से लूट के मामले में फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस अभी बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details