नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:महज 8 घंटे में ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई. ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी एक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने घायल हो गया. साथ ही अन्य 25 हजार के इनामी तस्कर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. 4 लोगों ने मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ जिसके बाद तस्करों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम डीसीपी राजेश सिंह ने घोषित किया था. फिलहाल 2 तस्कर अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी घायल
ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली पुलिस को तस्करों की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने इनको पकड़ना चाहा तो इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश चेहलुम गोली लगने से घायल हो गया. जबकि इसका एक साथी 25 हजार का इनामी नईम कॉम्बिंग के दौरान चाकू के साथ धर दबोचा गया, जबकि इनके दोनो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
डीसीपी का कहना
डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह का कहना है कि बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस ने जब बदमाशों को चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लगी. वहीं शेष मौके से भाग निकले, जिसमें एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया.
वहीं 2 फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है, फिलहाल घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.