दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में ट्रैफिक चालान भरना हुआ आसान, जानिए कैसे - DCP Traffic Ganesh Prasad Saha

नोएडा में अक्सर देखा जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे होने के चलते गाड़ियों के चालान कटने के बाद लोग ट्रैफिक विभाग से लेकर न्यायालय तक के चक्कर काटते नजर आते हैं. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने मौके पर ही चालान के भुगतान की व्यवस्था शुरू की है.

चालान भरना हुआ आसान
चालान भरना हुआ आसान

By

Published : Jun 30, 2022, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने को लेकर नई व्यवस्था बनाई है. मौके पर ही चालान के भुगतान की व्यवस्था शुरू की है. 75 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर भुगतान मौके पर किया जाएगा. भुगतान सिर्फ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही लेने की सुविधा शुरू हुई है. नकद भुगतान जमा करने की सुविधा में अधिकारियों की मानें तो अभी थोड़ा वक्त लग सकता है. फिलहाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड से मौके पर भुगतान होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अक्सर सबसे ज्यादा उन्हें चालान भुगतान करने में समस्या आती है. महज कुछ समय के लिए नोएडा में आते हैं और उनके वाहन का चालान कट जाता है.

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों का मौके पर ही चालान काटने की सुविधा शुरू कर दी है. इससे चालकों को ट्रैफिक विभाग और कोर्ट के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा. फिलहाल, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से चालान का भुगतान लेने की सुविधा है. जल्द ही नकदी की भी सुविधा अपडेट की जाएगी.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस


डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि दिल्ली से सटे होने के बाद भी नोएडा ट्रैफिक विभाग के पास मौके पर चालान का भुगतान लेने की सुविधा नहीं थी. इसी के मद्देनजर प्रदेश मुख्यालय से नोएडा ट्रैफिक विभाग को 75 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें मिल गई हैं. इनके बारे में सभी ट्रैफिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मशीनें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरों को सौंपी गईं और चालान का मौके पर ही भुगतान कराया जा रहा है. सभी मशीनें एक-एक कर दो दिनों में ट्रैफिक कर्मियों को वितरित कर दी जाएंगी. फिलहाल, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा. कुछ दिनों में इसमें कैश भुगतान की सुविधा देने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा इस मशीन में फोटो फीचर भी हैं यानी कि इससे आपका फोटो भी खींचा जा सकता है.

ई चालान

इसे भी पढे़ं:25 दिन में ढाई सौ वाहनों के पुलिस विभाग ने किया ई-चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details