टोक्यो पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई
इस बार टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी उन्होंने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में दी.
टोक्यो पैरालंपिक डीएम सुहास एलवाई भारत प्रतिनिधित्व
By
Published : Jul 17, 2021, 8:04 PM IST
|
Updated : Jul 17, 2021, 8:49 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा:जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसकी जानकारी सुहास एलवाई ने नोएडा सेक्टर 27 स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में दी. एलवाई ने कहा कि पैरालंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. ओलंपिक और पैरालंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा हैं, जिसमें दुनिया के हर कोने से गोल्ड जितने के लिए खिलाड़ी आते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पैरालंपिक में सलेक्ट होना बहुत बड़ी बात है. मैं अपने देश के लिए जी जान से खेलूंगा और बेहतर प्रदर्शन करूंगा.
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उनके पास अब अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े खेल में अपने देश के तिरंगे के साथ जाना, दुनिया के सबसे उम्दा खिलाड़ियों से मिलने और उनसे लड़ने से बड़ी बात और क्या हो सकती है.
टोक्यो पैरालंपिक डीएम सुहास एलवाई भारत प्रतिनिधित्व
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़े गौरव की बात है कि मुझे पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा की बदौलत पैरालंपिक में वे देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. वे बोले कि यह सब उनके माता-पिता की दुआओं का असर है. उन्होंने कहा कि जिनके बच्चे डिसएबल हैं, वह उनका हौसला बढ़ाएं और उनकी ताकत बनें.
अपने काम के बारे में बताते हुए सुहास एलवाई ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी नोएडा पोस्टिंग में ट्रेनिंग लगभग छूट गई थी, लेकिन इस दौरान अपनी फिटनेस को लेकर लगातार सजग रहा. मौजूदा वक्त में स्थितियां नियंत्रण में है. इसलिए थोड़ी बहुत ट्रेनिंग कर पा रहा हूं और अब मेरा लक्ष्य देश को पदक दिलाने का है.