नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने मीडिया से बात करते हुए जिले की मौजूदा स्तिथि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का 14 दिन का क्वारंटीन पूरा हो गया है उन्हें गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में हॉटस्पॉट्स के बारे में बताया कि जिले में 54 हॉटस्पॉट्स हैं. जिन्हें ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटा गया है.
गौतमबुद्ध नगर में 54 कोरोना हॉटस्पॉट्स, सुधर रहे हैं हालातः DM - DM सुहास एलवाई
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मीडिया के समक्ष कोरोना को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट्स को तीन जोन में बांटा गया है, जहां के हालात अब अच्छे हो रहे हैं.
DM सुहास एलवाई ने बताया कि 81 मरीज डिस्चार्ज किए गए और 56 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन गौतमबुद्ध नगर जनता कर रही और कड़ाई से पालन करें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने बताया 24 रेड जोन, 8 ऑरेंज जोन और 21 ग्रीन जोन हैं.
डीएम बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के जो लोग शेल्टर होम में क्वारंटीन हैं और उनकी देखभाल भी की जा रही है. जिन व्यक्तियों का 14 दिन का क्वारंटीन पूरा हो जाता है, उन्हें उनके गृह जनपद में जाने की व्यवस्था भी की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य जनपदों से आए मजदूरों को तकरीबन 8,500 राशन पैकेट्स बाटे गए हैं.