नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट सभागार में गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने सभी 13 प्रत्याशियों के साथ बैठक की. डीएम बी.एन सिंह ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर सभी 13 प्रत्याशियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
DM ने नेताओं के साथ की अहम बैठक, मतगणना को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश - Gautam Buddha Nagar
जिलाधिकारी ने बताया कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना के संबंध में सभी राजनीतिक दलों और कैंडिडेट की मीटिंग रखी गई थी. अधिकारियों के साथ प्रत्याशियों को मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
आगे भी रखी जाएगी मीटिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना के संबंध में सभी राजनीतिक दलों और कैंडिडेट की मीटिंग रखी गई थी. अधिकारियों के साथ प्रत्याशियों को मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. आगे भी काउंटिंग एजेंट की मीटिंग रखी जाएगी.
आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएम ने बताया कि बैठक में काउंटिंग कहां होनी है, क्या करना है, क्या नहीं, मोबाइल फोन लेकर नहीं जाना है, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हो ऐसी जुड़ी बातों को लेकर चर्चा हुई है.
गौतम बुद्ध नगर बीएसपी जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर बैठक बुलाई गई थी.