दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: DM ने खुद कराया कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार - District Magistrate

कोरोना के मरीज की मृत्यु होने पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा मृतक के निवास पर पहुंचकर मृतक को सभी जनपदवासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

District Magistrate himself performed the last rites of the dead person from Corona in noida
District Magistrate himself performed the last rites of the dead person from Corona in noida

By

Published : May 12, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कोरोना से एक पीड़ित की इलाज के दौरान देर रात शारदा हॉस्पिटल में मृत्यु हो जाने पर मृतक का अंतिम संस्कार जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कराया गया है.

मृतक के परिवार और रिश्तेदार के न आने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में अंतिम संस्कार कराया गया. मृतक की पुत्री ने गुजरात से जिलाधिकारी को फोन पर अंतिम संस्कार कराने का अनुरोध किया था.

सीएनजी मशीन के जरिए कराया गया अन्तिम संस्कार

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित होने के फलस्वरूप शारदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मृतक की पुत्री गुजरात में रहती है. मृतक की पुत्री के द्वारा जिलाधिकारी को फोन कर रोते हुए बताया कि उन्होंने अपने सभी पारिवारिक नातेदारो और रिश्तेदारों से अपने पिताजी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए कहा तो सभी के द्वारा अपनी असहमति प्रकट की गई थी.

मृतक की पुत्री ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि संकट की इस घड़ी में जिलाधिकारी द्वारा अपनी उपस्थिति में उनके पिताजी का अंतिम संस्कार करा दिया जाए. जिलाधिकारी खुद सेक्टर 94 के अंतिम निवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी जनपद वासियों की ओर से मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

जिलाधिकारी के नेतृत्व में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह, पुलिस के अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण कर्मचारी गण और जिला प्रशासन एवं पुलिस के कर्मचारी गण उपस्थित रहे. मृतक का अंतिम संस्कार सीएनजी मशीन के माध्यम से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details