नई दिल्ली/नोएडा: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत होने के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में भी लगातार योगी सरकार और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस जा सकती हैं. ऐसे में दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस को तैनात किया गया है.
हाथरस गैंगरेप केस: प्रियंका गांधी के हाथरस जाने की सूचना, DND पर पुलिस बल तैनात - दिल्ली नोएडा बॉर्डर चेकिंग
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दिल्ली से हाथरस जाने की सूचना के बाद डीएनडी पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसमें महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दिल्ली से हाथरस जाने की सूचना के बाद डीएनडी पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया. डीएनडी पर तैनात पुलिस बल में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
डीएनडी पर चेकिंग के दौरान भारी जाम की स्थिति बन गई. तकरीबन 300 मीटर जाम लगा रहा. इस दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सूचना के मुताबिक अगर प्रियंका गांधी यहां से गुजरने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें रोककर वापिस दिल्ली भेजा जाएगा.