दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा पर चलाई गोली, आरोपी सिहत दो गिरफ्तार - Delhi Police constable arrested

ग्रेटर नोएडा के लडपुरा गांव में अपने जीजा को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से पिस्टल, कारतूस सहित वारदात में इस्तेमाल अन्य चीजें बरामद हुई है.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा पर चलाई गोली
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा पर चलाई गोली

By

Published : Mar 31, 2022, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लडपुरा गांव में अपने जीजा पर दिन-दहाड़े गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कासना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही दो अन्य लोगों को भी दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में बीते 24 मार्च को दनकौर निवासी एक व्यक्ति न्यायालय के आदेश पर अपनी ससुराल में अपने बच्चे को लेने जा रहा था. इसी दौरान मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल अपने एक साथी के साथ लडपुरा के पास उसके जीजा के ऊपर जान से मारने की नियत से असलहों से फायर कर दिया, जिसमें आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का जीजा घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ित जीजा ने इस संबंध में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा पर चलाई गोली

वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हमले में प्रयुक्त पिस्टल व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है.

एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित न्यायालय के आदेश पर अपने बच्चे को ससुराल लेने जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर असलहे से फायर किया गया. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल 7.65 एमएम, 3 कारतूस और घटना में प्रयोग में लायी गयी स्कार्पियो कार बरामद की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details