दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर हुआ सील, सिर्फ इन्हें ही मिलेगी एंट्री

बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोग, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और ई पास धारकों को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. जो वाहन चालक इन कैटेगरीज में नहीं आते हैं, उन्हें बॉर्डर से वापस लौटाया जा रहा है.

By

Published : Jun 2, 2020, 1:01 PM IST

Delhi-Noida border sealed corona virus lockdown
दिल्ली सरकार डीएनडी फ्लाईओवर नोएडा बॉर्डर सील केजरीवाल सरकार कोरोना वायरस लॉकडाउन

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के DND बॉर्डर पर दिल्ली की ओर सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से तकरीबन 1 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है.

1 हफ्ते के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर हुआ सील

दिल्ली सरकार ने अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद भारी संख्या में बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए और आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.


'आदेश का सख्ती से हो रहा पालन'

बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोग, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और ई पास धारकों को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. जो वाहन चालक इन कैटेगरीज में नहीं आते हैं, उन्हें बॉर्डर से वापस लौटाया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और बिना पास लोगों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details