दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Delhi rains: देर रात हुई झमाझम बारिश, जानिए अगले 2 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मिजाज - दिल्ली बारिश से उखड़े पेड़

दिल्ली-NCR में देर रात हुई झमाझम बारिश (Delhi rains) ने मौसम सुहाना बना दिया है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई पेड़ टूटकर गिर गए. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी बारिश की संभावना है.

Delhi-NCR rains with heavy wind
दिल्ली-एनसीआर बारिश

By

Published : Jun 1, 2021, 6:42 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पिछले कई दिनों से लगातार तपिस भरी गर्मी से दिल्ली-NCR में लोग परेशान थे. ऊपर से लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों के अंदर ही गर्मी को बर्दाश्त करना पड़ रहा था, लेकिन अचानक सोमवार की देर रात में आसमान में बादल छाए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Delhi rains) शुरू हुई. तेज बारिश ने जहां मौसम सुहाना हो गया. वहीं इस भारी गर्मी से परेशान लोगों ने काफी राहत पाई.

सोमवार की देर रात में हुई झमाझम बारिश

उखड़े पेड़, भरा पानी
सोमवार को देर रात में अचानक मौसम में परिवर्तन आया और दिल्ली-NCR क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Delhi rains) शुरू हुई. कई घंटों तक चली बारिश ने मौसम को बदल कर रख दिया. अचानक आये मानसून के परिवर्तन से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए तो कहीं गड्ढों पर पानी भर गया. ऐसा ही एक पेड़ दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में दिल्ली कांग्रेस के ऑफिस के पास गिर गया.

सोमवार की देर रात में हुई झमाझम बारिश

मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में कई दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने यहां अगले 2 दिन यानी आज मंगलवार और कल बुधवार को बारिश की संभावनाएं जताई हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से दिल्ली के लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, तो वहीं अधिकतम 38 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details