नई दिल्ली/नोएडा: स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार तमाम दावे करती है, लेकिन ये सारे दावे और वादे नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल में आकर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. मरीज हताश-निराश होकर बिना दवाई लिए वापस लौट रहे हैं. जिला अस्पताल के दवाखाने और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाएं नहीं हैं.
नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल में दवाई नहीं मिल रही है. मरीजों ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि यहां आंख, दमा, पेट दर्द और लूज मोशन की दवाएं नहीं हैं. ऐसे में उन्हें बाहर के प्राइवेट मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइयां लेनी पड़ती हैं.