नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से लोगों की लगातार मौत भी हो रही है. कोरोना संक्रमण की जद में पुलिस वाले भी आ गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में एक थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी की भी मौत हो चुकी है. जिसके बाद से पुलिस विभाग में डर का माहौल है, जिसे देखते हुए डीसीपी प्रथम ज़ोन ने एक संस्था के माध्यम से पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे. जहां उन्होंंने नोएडा के थाना सेक्टर 20 का औचक निरीक्षण किया. साथ ही थाने के सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपकरण बांटे. जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित होकर लोगों की सेवा कर सकें.
डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को बांटी सुरक्षा किट पुलिसकर्मियों को बांटी सुरक्षा किट
पुलिस विभाग एक ऐसा है, जो हर जगह जा रहा है और उसके पास हर तरह के लोग आ रहे हैं. यहां तक यह भी देखा गया कि पुलिस जिस मुल्जिम को पकड़ कर लाई, वो कोरोना पॉजिटिव निकाला. जिसका असर यह रहा कि एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की जिले में कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद से पुलिस कर्मियों में एक असुरक्षा का माहौल है. जिसे देखते हुए नोएडा ज़ोन प्रथम के डीसीपी राजेश यस नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक संस्था के माध्यम से पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए किट बांटा.
पुलिसकर्मियों की मौत से मिली नसीहत
डीसीपी प्रथम जोन नोएडा राजेश यश ने बताया कि पुलिस विभाग त्यौहारों के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाके, बैंक सहित तमाम जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. साथ ही पुलिसकर्मी थानों पर भी अनेक तरह के लोगों से प्रतिदिन मिलते हैं. वही विभाग में एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत से यह नसीहत मिली कि ज्यादा से ज्यादा अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए. जिसके मद्देनजर आज पुलिसकर्मियों को किट बांटी गई है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. किट बांटने वाली संस्था और लोगों को भी इसमें आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग घरों से बाहर निकले, तो सोशल डिस्टेंसिंग, मांस और सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें. ताकि कोरोनावायरस से बचा जा सके.