नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना के इंस्पेक्टर दिनेश यादव की कोरोना वायरस की जांच की गई थी. जिसमें दादरी इंस्पेक्टर समेत सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक हफ्ते बाद अब दोबारा से जब कोरोना टेस्ट किया गया तो इस बार दादरी इंस्पेक्टर दिनेश यादव की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी उनको होम आइसोलेशन में रहना होगा.
नोएडा: दादरी इंस्पेक्टर दिनेश यादव की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - Home Isolation
नोएडा के दादरी थाना में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात दिनेश यादव ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, अभी भी उनको होम आइसोलेशन में रहना होगा. बता दें कि एक सप्ताह इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
इंस्पेक्टर दिनेश यादव की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
कोरोना वारियर बन कर रहे थे सेवा
दादरी इंस्पेक्टर दिनेश यादव लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की और जो मजदूर खाने के लिए नहीं था, उनकी लगातार मदद करते आ रहे थे. लगातार फील्ड में रहने और लोगों से टच में रहने के कारण कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. पहली रिपोर्ट उनकी पॉजिटिव आई थी तो अब दूसरी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद नेगेटिव आई है. फिलहाल उनको एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी है.