नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के सेक्टर 28 में एक शख्स किराए के मकान में कचौड़ी छान रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर लिक होकर ब्लास्ट हो गया. जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, आधा दर्जन लोग झुलसे ये भी पढ़ें :नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार
वहीं, चार की हालत गंभीर है. उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. यह मामला नोएडा थाना सेक्टर- 20 क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें :60 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में छिपाई थी हेरोइन
सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोग झुलसे
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि घायल जयवीर रेहड़ी पटरी लगाता है. वह किराए के घर में कचौड़ी और अन्य सामान बनाकर भेजने का काम करता है. यह हादसा उस समय हुआ जब वह कचौड़ी बना रहा था. उसके आसपास परिवार के लोग मौजूद थे. हादसे में जयवीर तथा उसके भाई मोकम एवं अवनीश व पत्नी सुनीता व दो बच्चे घायल हो गए थे. हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.