नई दिल्ली/नोएडा :साइबर अपराधों के मामले दिल्ली-NCR में तेजी से सामने आ रहे हैं. साइबर अपराध एक ऐसा अपराध बन गया है, जो लोगों को तब पता चलता है, जब वे उसके शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के साइबर क्राइम में सामने आया, जहां गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के साथ साइबर ठगों ने 96 लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित को ठगों द्वारा पोलैंड में केमिकल फैक्ट्री में एक बड़े पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई.
पीड़ित को खुद के ठगी का शिकार होने का तब पता लगा जब उसने एंबेसी में जाकर कंपनी के संबंध में जानकारी की. पीड़ित द्वारा इस संबंध में साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कह रही है. पीड़ित मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी की गई है. तरुण चौहान गाजियाबाद में रहते हैं. तरुण चौहान ने साइबर क्राइम में शिकायत में बताया कि उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया.