दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला ने गौहत्या की अफवाह फैलाई, लोगों ने निगम के ठेकेदार को पीट दिया

ग्रेटर नोएडा में अफवाह के आधार पर नगर निगम के ठेकेदारों से मारपीट की गई. पुलिस ने अफवाह फैलाने के जुर्म में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौहत्या की अफवाह पर लोगों ने कर दी पिटाई etv bharat

By

Published : Aug 10, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी चौराहे पर गौहत्या की अफवाह फैलाने के आधार पर महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला और अधिक बिगड़ सकता था आगर पुलिस समय से नहीं पहुंचती.

गौहत्या की अफवाह पर लोगों ने कर दी पिटाई

अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे गाय
दरअसल गाजियाबाद नगर निगम के ठेकेदार महेन्द्र एक गाडी, जिसमें ट्राली लगी हुई थी, जिसमें तीन मृत गाय, दो बछडे, और मरे भैंस को लेकर अन्तिम संस्कार के लिए नदी के किनारें डिस्पोजल प्लांट में ले जा रहे थे. तभी गाय मारकर ले जाने की अफवाह फैलाकर कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया.

लोगों ने चालक को बांधकर पीटा
पुलिस की मानें तो महिला ने ये अफवाह फैलायी की गाड़ी में गाय को मारकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चालक को खंभे से बांध कर मारा. साथ ही उसकी गाड़ी को भी पलट दिया. गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ भी की गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को शांत किया और चालक को गुस्साए लोगों से बचाया.

मृत गायों के मालिकों से पुष्टि की गई
एसपी ने बताया मृत गायों में से एक गाय मानव सुरक्षा कवच ट्रस्ट (पंडित दिनेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष) भोवापुर कौशाम्बी गाजियाबाद तथा दूसरी मृत गाय चन्द्रशेखर यादव एडवोकेट हाईकोर्ट दिल्ली निवासी बुद्धविहार बहरामपुर की है.

इन्होंने लिखित रुप में यह अवगत कराया है कि इनकी गाय मर गई थी और इनको नगर निगम के ठेकेदार के माध्यम से अन्तिम संस्कार के लिए भिजवाया जा रहा था.

इन तथ्यों के बावजूद असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा और थाना प्रभारी बिसरख ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला सहित 05 लोगों को गिरफ्तार किया तथा इस संबंध में पुलिस की ओर से थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है. जल्दी ही बचे हुए अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details