नई दिल्ली/नोए़डा: सूरजपुर कोतवाली इलाके में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश दिनेश को गोली लग गई. आरोपी दिनेश एटीएम लूट और अपने साथी की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.
घायल बदमाश पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश से पुलिस ने सेंट्रो कार, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. सूरजपुर कोतवाली इलाके के 130 मीटर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को देख कर एक सेंट्रो कार सवार बदमाश पुलिस पर फायर करता हुआ नोएडा की ओर भाग चला. पुलिस ने कार का पीछा किया और जबाबी कार्यवाई में बदमाश पर भी गोलियां चलाईं.
जबाबी कार्रवाई से बदमाश अपनी कार का नियंत्रण खो बैठा और कार एक नाले में घुस गई. बदमाश कार से निकल कर भागने लगा. तभी पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली मार दी. इससे बदमाश वहीं गिर गया. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी दिनेश है.
फरार चल रहा था आरोपी
गाजियाबाद से एक निजी बैंक लूट और एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने दिनेश के पास से 1 तमंचा 315 बोर ओर एक सेंट्रो कार बरामद की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर फिलहाल की जानकारी में लूट और हत्या समेत 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस अब पकड़े गये बदमाश दिनेश का आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गई है. पुलिस अब इस पकड़े गए बदमाश के बाकी साथियों को पकड़ने के लिए कई जिलों में दविश भी दे रही है.