नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:शनिवार को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, 315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं फरार बदमाश की तलाश के लिए कॉम्बिंग पुलिस द्वारा की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित है.
25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार इनामी बदमाश को लगी गोली
नॉलेज पार्क पुलिस नासा गोल चक्कर पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक पर सवार नासा गोल चक्कर से शारदा गोलचक्कर की तरफ जा रहे थे. जिन्हें टॉर्च का इशारा कर पुलिस ने रुकने के लिए कहा. पुलिस के इशारे पर भी वे नहीं रुके और उन्होंने बाइक की गति को और बढ़ा दिया. शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया, तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर की तरफ मुड़ गए.
पुलिस के हाथ ऐसे लगा बदमाश
सामने से आती पुलिस टीम को आते देखकर दोनों बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ समझा. पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर की. जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई. जिससे एक बदमाश के बाएं पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश पास में खाली खेतों में खड़ी झाड़ियों में घुस कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. घायल बदमाश ने पूछताछ पर अपना नाम आजाद बताया और वह बुलंदशहर का रहने वाला है. बदमाश के पास से जो बाइक बरामद की गई, वह गाजियाबाद से चुराई गई है. फरार बदमाश का नाम वाहिद है, जिसकी कॉम्बिंग जारी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
पहले से बदमाश के ऊपर दर्ज मामले
नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिश्नल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि शुरुआती पूछताछ व जानकारी करने पर पाया गया कि घायल गिरफ्तार बदमाश पर थाना दनकौर व कोतवाली बुलंदशहर से लगभग आधा दर्जन चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं. आजाद 2019 से थाना दनकौर के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिस पर पहले से ही 25 हजार रुपये इनाम घोषित था. इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है.