नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. इस मैच में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने दुआ करनी शुरू कर दी है.
जीत के लिए किया गया हवन
वहीं नोएडा के सेक्टर-22 में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए सेक्टर 22 के बाबा भागसुनाथ प्राचीन मंदिर में हवन किया गया. पूरे विधि-विधान के साथ हवन कर प्रसाद भी बांटा गया.
इंडिया की जीत के लिए फैंस ने किया हवन चैलेंजर्स ग्रुप की तरफ से हवन का आयोजन किया गया. पंडित टीकाराम ने बताया कि भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है. उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत, न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हराएगी और उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद इंग्लैंड को भी हराकर वर्ल्ड कप भारत के कब्जे में होगा. पंडित जी ने बताया उनके पसंदीदा खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली हैं.
हवन में मौजूद बच्ची निशा ने बताया कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी एम.एस धोनी हैं. निशा ने बताया कि उसने दुआ की है कि आज सेमीफाइनल में भारत जीते.
उम्मीद है भारत सेमीफाइनल में मैच जीते और फाइनल में वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा कर देश को तीसरा वर्ल्ड कप दे.