दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांस्टेबल की पत्नी ने दो अधिकारियों सहित छह लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम को लिखा पत्र

गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने हेड कांस्टेबल पति के खिलाफ नोएडा कमिश्नरी में अधिकारियों की तरफ से की गई कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र लिखा है. साथ ही दो अधिकारियों सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

noida news in hindi
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Jun 11, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने हेड कॉन्स्टेबल पति के खिलाफ नोएडा कमिश्नरी में अधिकारियों की तरफ से की गई कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र लिखा है. साथ ही दो अधिकारियों सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पत्र में महिला ने अपने हेड कॉन्स्टेबल पतिके खिलाफ पैसा न देने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. अपने पति को निर्दोष बताते हुए गलत तरीके से दोषी साबित करने की बात कही है. महिला की तरफ से मुख्यमंत्री योगी को भेजा गया शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


गाजियाबाद के बजरिया निवासी एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में महिला ने कहा है कि उसके हेड कॉन्स्टेबल पतिको फरवरी 2022 के खिलाफ दंड आदेश पारित किया गया है. आरोप है कि उच्चाधिकारियों ने मामले की पूर्ण रूप से बिना जांच किए ही दोषी करार दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र

पत्र में यह भी कहा गया है कि दंड दिए जाने के संबंध में मेरे पति द्वारा अपना जवाब बंद लिफाफे में दिया गया था, लेकिन उसे अधिकारियों के ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने गायब कर दिया. बिना बयान और जांच किए ही मेरे पति के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए बिना किसी साक्ष्य के दोषी ठहराया है. दोष सिद्ध करने के उपरांत कारण बताओ नोटिस पर विचार न करके पुनः एकपक्षीय कार्रवाई करके दंडित किया गया है.

ये भी पढ़ें :द्वारका पुलिस ने सेंधमार को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

महिला ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पति से दो लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी. जिसे देने से मेरे पति ने इंकार कर दिया. जिसके चलते उनके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details