दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

14 दिसंबर को रामलीला मैदान पर कांग्रेस करेगी 'भारत बचाओ रैली', पहुंचेंगे 35000 किसान - etvbharat

14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली भारत बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है.  कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस भारत बचाओ रैली में देश के तकरीबन 35 हजार किसान पहुंचेंगे.

Congress will rally save India at Ramlila ground in Delhi
14 को रामलीला मैदान में गरजेगी कांग्रेस

By

Published : Dec 8, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली भारत बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी के चलते राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-33 में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया. कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा और यूपी प्रभारी श्याम पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (संगठन) सुरेंद्र सोलंकी और यूपी प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष यतेंद्र कासना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

14 को रामलीला मैदान में गरजेगी कांग्रेस

यूपी से आएंगे 15 हजार किसान
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी श्याम पांडे ने बताया कि भारत बचाओ रैली में देश के तकरीबन 35 हजार किसान पहुंचेंगे. जिसमें 15 हजार यूपी के किसान शामिल होंगे.


इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. साथ ही सरकार से पूछा क्या ऐसे ही होगी देश के किसानों की आय दोगुनी? किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा, मोदी सरकार जुमले की सरकार और आवारा पशुओं से फसल बर्बाद हो रही उसका जिम्मेदार कौन?


किसान आयोग की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के प्रति भारतीय उत्पीड़न को देखते हुए किसान आयोग की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत के लिए कोई आयोग नहीं है. ऐसे में किसानों की समस्याओं के लिए आयोग का गठन किया जाए.


रेप पीड़िता को मिले जल्द न्याय
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा (संगठन) सुरेंद्र सोलंकी एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है.उन्होंने उन्नाव रेप मामले में योगी सरकार भी निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और साथी जिन अधिकारियों की संलिप्तता है उनपर भी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Dec 8, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details