नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं .ईटीवी भारत से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह चौहान ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो किस विज़न के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि वो इस बार रोजगार, किसानों के मुद्दे, फ्लैट बायर्स, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण मुद्दा को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
BJP सांसद ने अपना विकास किया, जनता का नहीं- डॉ. अरविंद सिंह चौहान - CONGRESS CANDIDATE
17वीं लोकसभा के लिए गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी, जेवर और बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्र को समेटे सांसदीय क्षेत्र में तीनों प्रमुख पार्टियों के साथ 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
डॉ अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 4 सालों में हज़ारों कि फीस लाखों में पहुंच गई है. जिसके लिए एक कानून बनाया जाएगा और स्कूलों पर लगाम लगाई जाएगी ताकि माध्यम वर्ग के लोगों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें. फ्लैट बायर्स की समस्या का सरकार ने कोई निस्तारण नहीं किया सिर्फ तमाशा देख रही है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कोई एक कदम नहीं उठाया है.
BJP सांसद ने अपना विकास किया
कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र कुछ नहीं किया. BJP सांसद खुद डॉक्टर हैं लेकिन एक बार भी नया सरकारी अस्पताल नहीं खोला. हां लेकिन सुनने में आता है कि अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो मरीज़ को जिला अस्पताल नहीं ले जाते बल्कि उनके निजी अस्पताल ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके लिए मांग करते रहेंगे.